हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब हेयर स्टाइलिंग से लेकर बालों की केयर कैसे करनी है, इसके बारे में जानकारी शेयर करते रहते हैं। बालों को कैसे मजबूत रखा जाए, कैसे वो इंसान की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं और बालों की सेहत से जुड़ी जावेद हबीब की सलाह पर कभी भी कोई सवाल नहीं उठा सकता। इसके पीछे कारण है उनका काम और उनका अनुभव, लेकिन अब यही हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) लोगों की सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहे हैं।
जावेद हबीब ने कहा
जावेद हबीब का कहना की जो औरत कह रही है की मैं गली के नुक्कड़ नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं” पब्लिसिटी स्टंट के लिए कर रही है। उनका कहना है की जो महिला आरोप लगा रही है की थूक लगाकर काटे बाल गलत बोल रही है। उन्होने ऐसा काम नहीं किया है। जावेद हबीब का कहना की वह थूक का फायदे लोगो को वर्कशॉप में ज्ञान दे रहे थे। लार यदि उचित मात्रा में बनती है तो वह आपके मुंह में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने देती। मुंह की बदबू से बचाती है। हानिकारक बैक्टीरिया से निजात दिलाती है।
दोस्तों आजकल ये समस्या भी काफी देखने में आई है कि हर बच्चे की आँखों की रोशनी कम है। हर तीसरे व्यक्ति को चश्मा चढ़ा हुआ है, तो ऐसे में यह उपाय जरूर करें। सुबह उठकर अपनी सुबह की लार को उँगलियों से काजल की तरह आँखों में डालिए। शुरू में थोड़ा अटपटा लगेगा पर इससे कुछ ही महीनों में आपका चश्मा उतर जाएगा। यह बिल्कुल सही बात है, इस पर रिसर्च भी हो चुकी है और डाक्टरों ने भी इस पर रिसर्च करके देख लिया है। इससे बहुत लोगों को फायदा हुआ है। बस करना नियम से है। मुंह की लार यानि की हमारे मुँह में हर वक़्त बनने वाला पानी काफी फायदेमंद होता है। लार में टायलीन नामक एंजाइम होता है, जो पाचन के लिए काफी अच्छा होता है। सुबह जब आप उठते हैं तो अपने चेहरे पर अपनी लार लगायें। आपको यकीन ना हो पर ये बिलकुल सही बात है। इसे नियमित लगाने से धीरे धीरे आपके चेहरे से मुँहासे, काले दाग और साँवलापन खत्म होने लगता है। पर इसके फायदे के लिए आपको थोड़ा सब्र रखना होगा और नियमित रूप से इसको लगाना होगा।