दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और धैर्य करवा (Dhairya) की आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ (Gehraiyaan) का ट्रेलर सामने आ गया है। टीजर के बाद से ही इस फिल्म की थीम को लेकर काफी चर्चा हुई थी।
‘गहराइयां’ एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं, और जिंदगी अपनी मर्जी से जीने वाले यूथ की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- जिंदगी, प्यार और विकल्प… चलिए सभी का अनुभव लें…
ट्रेलर की शुरुआत दीपिका से होती है, जिसमें वे कहती हैं मुझे घर में रहना पसंद नहीं है। मैं यहां खुद को फंसी हुई महसूस करती हूं। इसके बाद की कहानी है अपनी ही बहन के ब्वॉयफ्रेंड से अफेयर करने की।फिल्म ‘गहराइयां’ की कहानी एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की कहानी बयां करती है। इस फिल्म में दीपिका ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं।
शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 11 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म ‘गहराइयां’ में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इसमें अहम किरदार निभाए हैं। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions), वायकॉम 18 (Viacom 18) और शकुन बत्रा (Shakun Batra) की जौस्का फिल्म्स द्वारा निर्मित है।