Home Bollywood हो जाइये तैयार क्योंकि वरुण धवन करने आ रहे हैं बवाल

हो जाइये तैयार क्योंकि वरुण धवन करने आ रहे हैं बवाल

‘छिछोरे’ के साथ अपनी सफल पारी के बाद, साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और फिल्म निर्माता नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) ने अपने नई प्रोजेक्ट ‘बावल’ (Bawaal) की घोषणा की है। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) मुख्य भूमिका में होंगें। यह फिल्म अगले साल 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी।

वरुण ने ट्विटर पर आधिकारिक घोषणा करते हुए बावल का एक पोस्टर साझा किया। पोस्टर पर लिखा है ‘राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितेश तिवारी और साजिद नाडियाडवाला गर्व से आपके लिए ला रहे हैं बावल। इस पोस्टर पर वरुण और जान्हवी का नाम भी लिखा हुआ है साथ ही फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में भी जानकारी दी गई है। वरुण ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अब होगा बवाल। जान्हवी कपूर के साथ साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी की अद्भुत जोड़ी के साथ मेरी अगली घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित और आभारी हूं।”

यह पहली बार होगा जब धड़क अभिनेता जान्हवी कपूर और वरुण धवन को एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। हालांकि इस प्रोजेक्ट के बारे में अधिक जानकारी निर्माताओं द्वारा गुप्त रखी गई है, मगर यह बड़ी घोषणा वरुण और जान्हवी के फैंस के लिए काफी रोमांचक है, जो दो युवा सुपरस्टारों को एक साथ बड़े पर्दे पर एक साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकते। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण जल्द ही प्रियंका चोपड़ा के साथ हॉलीवुड में नज़र आने वाले हैं।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version