अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) की रिलीज डेट का आखिरकार एलान हो गया है। उनकी फिल्म ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले (Nagraj Popatrao Manjule) के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है, जिसे मराठी ब्लॉकबस्टर “सैराट” के लिए जाना जाता है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।
अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, “टी 4178 – इस टोली से मुक़ाबला करने के लिए रहें तैयार! हमारी टीम आ रही है। ‘झुंड’ 4 मार्च को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज होगी।” उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें अमिताभ हाथ में गेंद पकड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर टैगलाइन के तौर पर ‘झुंड नहीं टीम कहिए’ लिखा है।
झुंड एक प्रोफेसर की कहानी का जिक्र करता है, जो स्लम में रहने वाले बच्चों को जीवन में एक उद्देश्य खोजने में मदद करने के लिए एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में नागपुर स्थित “स्लम सॉकर फाउंडेशन” के संस्थापक विजय बरसे की भूमिका निभाई है। बता दें की विजय बरसे, अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे।