आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो के बाद अब राजकुमार राव की बधाई दो (Badhaai Do) आ रही है। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था और अब फिर से इस फिल्म का एक और गाना ‘अटक गया’ (Atak Gaya) रिलीज कर दिया गया है। पिछले गाने में दिखाया गया था कि वे दोनों कैसे शादी करते हैं। अब, यह नया गाना अटक गया दिखाता है कि कैसे विवाहित होने के दौरान, दोनों मुख्य किरदार एक-दूसरे के साथ दोस्ती करते हैं और इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि वे अन्य लोगों के साथ प्यार करते हैं।
इस फिल्म में राजकुमार राव (Rajkummar Rao)और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। यह गीत प्यार करने वाले सभी लोगों के लिए एक परफ़ेक्ट ट्रीट है। इस रोमांटिक ट्रैक को वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने लिखा है, जिसे अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) ने कंपोज़ किया है और इसे अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और रूपाली मोघे (Rupali Moghe) ने गाया है।
इस फिल्म में एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी है जिनका इंट्रेस्ट समलैंगिंक रिश्तों में होता है। इस फिल्म में भूमि (सुमी) एक पीटी टीचर की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो देश के लिए खेलना चाहती हैं। तो वहीं राजकुमार राव (शार्दुल) एक पुलिस वाले के रोल में हैं।