Home Entertainment Happy Birthday Prabhas: इस डार्लिंग ने की थी ईश्वर बनकर अपने सफर...

Happy Birthday Prabhas: इस डार्लिंग ने की थी ईश्वर बनकर अपने सफर की शुरुआत

साउथ इंडिया के सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी को कौन नहीं जनता है। फिल्मों में जान ला देने वाले अपने किरदार के कारण उन्हें भगवान की तरह पूजा जाता है। दिन बदलें, तारीखे बदलीं पर इनके प्रतिभा की चमक आज भी कायम है। फिर साउथ इंडस्ट्री में आगमन हुआ एक आम से लड़के का जिसे लोग बाहुबली के नाम से जानने लगे। भारतीय सिनेमा के बाहुबली (Baahubali), जिसके एक स्माइल पर फैंस अपना जांनिसार कर दे, उस सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का आज जन्मदिन है। वो आज 42 साल के हो गए हैं। 2015 में रिलीज़ हुई प्रभास की ‘बाहुबली’ ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया। पहले जहां केवल दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनका डंका बजता था वहीं बाहुबली के बाद उन्हें देशभर में पहचान मिली।

प्रभास से जुड़ी कुछ खास बातें

➤प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर को 1979 को चेन्नई में, यू. सूर्यनारायण राजू उप्पालापाटि और उनकी पत्नी शिवकुमारी के घर हुआ था।
➤उनका असली नाम ‘उप्पलापति वेंकटा सूर्यनारायण प्रभास राजू’ (Uppalapati Venkata Suryanarayana Prabhas Raju) है।
➤उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई हैदराबाद के नालंदा कॉलेज से की, इसके बाद उन्होंने विशाखापत्तनम के सत्यानंद फिल्म इंस्टिट्यूट (Satyanand Film Institute) से एक्टिंग सीखी।
साल 2002 में प्रभास ने तेलुगु फिल्म ‘ईश्वर’ (Eeswar) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
➤साल 2003 में आई फिल्म ‘राघवेंद्र’ से बतौर लीड एक्टर उन्होंने काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने वर्षम, एक निरंजन, योगी, रेबेल, छत्रपति, मुन्ना, बाहुबली सहित अन्य फ़िल्में की।
2010 में प्रभास की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग’ आनें के बाद से लोग उन्हें ‘डार्लिंग’ के नाम से बुलाने लगे।
➤साल 2013 में उन्होंने ‘मिर्ची’ में दमदार एक्शन दिखाया, जिसके कारण इस फिल्म के लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले।
इसके बाद उन्होंने पूरे देश की सबसे हिट फिल्म बाहुबली में मुख्य किरदार निभाया। उनकी फिल्म बाहुबली पूरे पांच साल शूट हुई थी।
➤बाहुबली के लिए प्रभास ने अपने फिजिक पर काफी मेहनत किया था क्यूंकि निर्देशक राजामौली चाहते थे कि उनका वजन बढ़े लेकिन वह मोटा नहीं दिखे।
➤बाहुबली फिल्म के दोनों पार्ट ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह फिल्म एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म बनी।
➤इसी बीच प्रभास और बाहुबली अभिनेत्री ‘अनुष्का शेट्टी’ (Anushka Shetty) के अफेयर की अटकलें भी बहुत उठ रही थी, जिसे प्रभास ने दोस्ती का नाम देकर ख़ारिज कर दिया।
➤इसके बाद साल 2019 में उन्होंने एक्शन-थ्रिलर ‘साहो’ (Saaho) में काम किया, जिसमें प्रभास ने एक अंडरकवर एजेंट का किरदार निभाया था।
➤इन दिनों प्रभास अपनी नई फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) को लेकर चर्चा में है जिसमें उनके साथ ‘पूजा हेगड़े’ मुख्य कलाकार के रूप में है। इस फिल्म में प्रभास, ‘विक्रमादित्य’ की भूमिका निभा रहे हैं।
➤प्रभास अपनी एक और फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, जिसमें वह भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे।

Exit mobile version