Home Bollywood Jhund Teaser Out: जल्द आ रही है अमिताभ बच्चन की अनोखी टोली

Jhund Teaser Out: जल्द आ रही है अमिताभ बच्चन की अनोखी टोली

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म झुंड (Jhund) का टीजर आउट हो गया है। यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले (Nagraj Popatrao Manjule) के हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म है, जिसे मराठी ब्लॉकबस्टर “सैराट” के लिए जाना जाता है। यह फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज, तांडव फिल्म्स एंटरटेनमेंट और आटपत के बैनर तले किया गया है।

झुंड का टीज़र दर्शकों को एक जबरदस्त टीम की दुनिया और उनकी दिलचस्प यात्रा की एक झलक दिखाता है। इस टीज़र की शुरुआत बच्चों के संगीत को अपने तरीके से करने वाले रैग-टैग झुंड के साथ होती है, और फिर फ्रेम में अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है। वो उन बच्चों को देखते हैं और फिर कैमरे की तरफ मुड़ते हैं, इसके साथ ही बच्चें भी उनके पीछे-पीछे आते हैं। इस टीजर के खत्म होने के बाद आखिरी में फिल्म की रिलीज डेट 4 मार्च के साथ लिखा हुआ है, “बड़ी फिल्म बड़े परदे पर।”

झुंड एक प्रोफेसर की कहानी का जिक्र करता है, जो स्लम में रहने वाले बच्चों को जीवन में एक उद्देश्य खोजने में मदद करने के लिए एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में नागपुर स्थित “स्लम सॉकर फाउंडेशन” के संस्थापक विजय बरसे (Vijay Barse) की भूमिका निभाई है। बता दें की विजय बरसे, अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version