स्वरकोकिला लता मंगेशकर के निधन के सदमें से अभी लोग उबरे भी नहीं थे की अब एक और हस्ती, ज़िन्दगी से अपनी जंग हार चुकी है। दरअसल, लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे अभिनेता 74 वर्षीय प्रवीण कुमार सोबती (Praveen Kumar Sobti) का निधन हो गया है। उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत (Mahabharata) में भीम (Bhim) का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उनका अंतिम संस्कार आज पंजाबी बाग (Punjabi Bagh) स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
निधन से पहले प्रवीण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। उन्होंने मदद के लिए सरकार से गुहार भी लगाई थी। प्रवीण के निधन से एक बार फिर बाॅलीवुड शोक की लहर दौड़ पड़ी है। प्रवीण अपने विशाल कदकाठी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई है। अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह में मुख्तार सिंह का किरदार प्रवीण ने ही निभाया था। करिश्मा कुदरत का, युद्ध, जबरदस्त, सिंहासन, खुदगर्ज, लोहा, मोहब्बत के दुश्मन, इलाका और अन्य जैसी कई फिल्मों में वह नजर आ चुके हैं।
एक्टिंग में आने से पहले प्रवीण कुमार एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे। वह एशियाई खेलों में चार मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने 1968 मैक्सिको और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह अर्जुन अवार्डी भी रह चुके हैं। खेल के बदौलत ही प्रवीण कुमार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिल गई थी।