Home Bihar माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन के लिए बिहार में काउंसेलिंग...

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के चयन के लिए बिहार में काउंसेलिंग आज से

बिहार में छठे चरण की माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के लिए चयन करने के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया आज यानी 8 फरवरी से शुरू सो गयी है। काउंसेलिंग 11 फरवरी तक की जानी है। छठे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32,700 से अधिक पदों के लिए काउंसेलिंग की जा रही है।

मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को काउंसेलिंग नगर निगम क्षेत्र के लिए है। नगर निगम परिक्षेत्र में पारदर्शी तरीके से काउंसेलिंग कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाइयों को निर्देश दे दिए हैं। जिला पदाधिकारियों को पूरी स्थिति पर निगाह रखने के लिए भी कहा गया है।

आपको बता दें कि इस काउंसेलिंग से जुड़ी हर गतिविधि की वीडियो रिकार्डिंग की जायेगी। करीब 300 नियोजन इकाइयों में होने वाली काउंसेलिंग पर शिक्षा विभाग के मुख्यालय विकास भवन से भी की जायेगी। साथ ही इसकी ऑन लाइन मॉनीटरिंग भी की जायेगी। साथ ही आपको यह भी बता दें कि YouTube सहित और दूसरे सोशल प्लेटफार्म के माध्यमों से काउंसेलिंग प्रक्रिया को लाइव भी दिखाया जायेगा।

काउंसेलिंग स्थल पर समुचित रौशनी, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था की गयी है। मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों को मेधा क्रम में प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जायेगा। अभ्यर्थियों की उपस्थिति एक पंजी में करायी जायेगी। काउंसेलिंग के बाद पंजी पर उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या को अभिप्रमाणित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पंजी पर अपना हस्ताक्षर करेंगे।

और अगर काउंसेलिंग में किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी की यह जवाबदेही रहेगी कि वह काउंसेलिंग रद्द करने की अनुशंसा करे। इसी के साथ समुचित नियोजन इकाई के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। काउंसेलिंग केवल उन्हीं नियोजन इकाइयो में होगी, जहां की मेधा सूची NIC की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version