यू-ट्यूब दुनियाभर में कमाई का एक अच्छा जरिया बन गया है। वीडियो कंटेंट के जरिए लाखों लोग यू-ट्यूब पर कमाई के नए-नए दरवाजे खोल रहे हैं। इसी बीच फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यू-ट्यूब स्टार्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर 23 वर्षीय अमेरिकी जिमी डोनाल्डसन (Jimmy Donaldson) हैं। मिस्टर बीस्ट (MrBeast) के नाम से मशहूर जिमी की कमाई 54 मिलियन डॉलर की रही है। उनके एलाबोरेट स्टंट को यू-ट्यूब पर 10 बिलियन व्यूज मिले हैं।
जिमी ने 10 साल के टॉय रिव्यूअर रेयान काजी (Ryan Kaji) को पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले दो साल से एनुअल लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके साथ में, सबसे अधिक भुगतान पाने वाले 10 YouTubers ने 2021 में संयुक्त रूप से $300m (£218m) कमाया। इस लिस्ट में जेक पॉल (Jake Paul) दूसरे स्थान पर है। ये उनकी 2018 के बाद से टॉप 10 में पहली उपस्थिति है। अनस्पीकेबल के नाम से मशहूर Minecraft खिलाड़ी नाथन ग्राहम (Nathan Graham) पहली बार इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 YouTubers की पूरी लिस्ट
- मिस्टर बीस्ट (54 मिलियन डॉलर)
- जेक पॉल (45 मिलियन डॉलर)
- मार्किप्लियर (38 मिलियन डॉलर)
- रैट और लिंक (30 मिलियन डॉलर)
- अनस्पीकेबल (28.5 मिलियन डॉलर)
- नास्त्य (28 मिलियन डॉलर)
- रेयान काजी (27 मिलियन डॉलर)
- डूड परफेक्ट (20 मिलियन डॉलर)
- लोगन पॉल (18 मिलियन डॉलर)
- प्रेस्टन आर्सेमेंट (16 मिलियन डॉलर)