Home Bihar बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार का सख्त कदम, ब्रेथ एनालाइजर द्वारा...

बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार का सख्त कदम, ब्रेथ एनालाइजर द्वारा होगा ये काम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना “नशा मुक्त हो बिहार अपना” जमीनी स्तर पर खड़ा उतरता नहीं दिख रहा। बीते दिनों राज्य जगहों से जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों के मरने की ख़बरें आ चुकी है। कहीं होटलों में शराब पार्टी हो रही है तो कहीं शराब की होम डिलीवरी हो रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘समाज सुधर’ अभियान भी शुरू किया लेकिन लोग नशा मुक्त नहीं होना चाहते। लेकिन अब सरकार ठान चुकी है कि बिहार नशा मुक्त राज्य बने। इसीलिए अब नशे में पाए गए व्यक्तियों का फोटो विभाग अपने पास रखने वाला है।

जी हां, अब ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मारते ही अगर आपके शरीर में अल्कोहल मिला तो आपका फोटो सरकार के पास जाएगी। जिसके बाद आगे आप बाद के दिनों में फिर से पकड़ में आते हैं तो सरकार यह जान सकेगी कि अमुक व्यक्ति इससे पहले कितनी बार इस तरह पकड़ा गया है। सरकार की यह पहल शराबियों के लिए काफी सख्त साबित हो सकती है। शराबबंदी पर कड़ाई की रणनीति के मद्देनजर ब्रेथ एनालाइजर को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से जोड़ने की कवायद अगर रंग लाती है तो यह आसान हो जाएगा।

बीते दिनों उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों के सामने चार कंपनियों ने इन तकनीकों का प्रजेंटेशन सामने रखा है। ज्ञानम, वर्टेल, टेलियर और ग्रोवर इंफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों ने ब्रेथ एनालाइजर की ऑनलाइन तकनीक से जुड़े सॉफ्टवेयर का प्रदर्शन किया। इसके बाद विभाग की ओर से डैशबोर्ड का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने के बाद जैसे आप ब्रेथ एनालाइजर में फूंक मरेंगे तो आपकी पूरी रिपोर्ट विभाग के ऑनलाइन डैशबोर्ड पर स्टोर हो जाएगी।

Join Telegram
Join Whatsapp

Exit mobile version