Home Bollywood ससुराल में गृह प्रवेश के दौरान रोने लगीं मौनी रॉय, देखें वायरल...

ससुराल में गृह प्रवेश के दौरान रोने लगीं मौनी रॉय, देखें वायरल वीडियो

मलयाली और बंगाली रीति रिवाजों से शादी रचा कर, एक्ट्रेस मौनी रॉय और सूरज नांबियार हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। शादी के बाद पहली बार न्यूली वेड कपल का मुंबई में उनके घर पर शानदार स्वागत किया गया। जिसे देख मौनी रॉय की आंखे भर आई। सभी का इतना प्यार देख वो खुद को नहीं रोक पाई और रोने लग गई।

गृहप्रवेश का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और यह तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियोज में देखा जा सकता है कि मौनी अनाज से भरे कलश को पैर से घर पर गिराती हैं। उनके पैरों में आलता लगा है और वह पैरों के निशान भी बनाती दिख रही हैं। मौनी प्रवेश के वक्त इमोशनल दिखाई दे रही हैं।

सूरज के घर पर अपने दोस्तों को देखकर मौनी इमोशनल हो गईं और बोलीं, मैं आज दिनभर रो रही थी। उनके दोस्त बोलते हैं कि हम तुम्हारा रोना बंद करवाना चाहते थे। मौनी की आरती उतारकर उनका स्वागत होता है। पीछे उनके पति खुशी से डांस करते दिखते हैं।

एक और वीडियो में वह अपने पति के साथ अंगूठी खोजने की रस्म कर रही हैं। इस रस्म में मौनी अंगूठी ढूंढने में कामयाब हो जाती है और वह जीत जाती हैं।मौनी और सूरज का ये अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी कर रहे है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version