वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने देश में नौकरी के लिए भटक रहे बेरोजगारों के लिए नई नौकरियों का एलान किया। सरकार ने बजट में युवाओं को राहत दी है। वित्त मंत्री ने 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान किया है। ये नौकरियाँ भारत में कई योजनाओं के तहत हैं।
आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख जबकि मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी। इसके अलावा सरकार 30 लाख अन्य नौकरियों के अवसर भी तैयार करेगी। निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में देश में तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर चिंता व्यक्त की। बेरोजगारी को लेकर विपक्ष का ताना सुन रही मोदी सरकार ने युवाओं के हक़ में यह बड़ा एलान किया है।
कोरोना महामारी के बाद भी पिछले साल के जॉब सेक्टर और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया था, क्योंकि लॉकडाउन के चलते हजारों लोगों की नौकरियां चली गई थीं। पिछले साल वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकारी विभागों द्वारा मार्च, 2019 से मार्च, 2021 के दौरान अनुमानत: 1.4 लाख नौकरियां जोड़ने का अनुमान है।