Home Bollywood OMG 2 First Poster: महादेव बन सही राह दिखाएंगे अक्षय कुमार

OMG 2 First Poster: महादेव बन सही राह दिखाएंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फेमस फिल्मों में से एक साल 2012 में आई Oh My God (OMG) बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही। अब इस फिल्म का सीक्वल जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसका नाम Oh My God 2 (OMG 2) है। दरअसल, अक्षय कुमार ने OMG 2 फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें वो महादेव के अवतार में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘रख विश्वास, तू शिव का दास।’

OMG 2 के पोस्टर को काफी प्रोमोसिंग तरीके से डिज़ाइन किया गया है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की है, जिसमें एक में वो शिव के अवतार में नज़र आ रहे हैं तो वहीं दूसरे में शिव किसी मनुष्य का हाथ पकड़े हुए हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय। एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर चिंतन करने का हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास OMG2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। इस यात्रा के माध्यम से आदियोगी की ऊर्जा हमें आशीर्वाद दे। हर हर महादेव।”

इस फिल्म के सीक्वल में अक्षय के अलावा यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी अहम रोल में हैं। वहीं फिल्म का डायरेक्टशन अमित राय (Amit Rai) कर रहे हैं। OMG के पहले पार्ट मे अक्षय ने भगवान कृष्णा का रोल किया था, लेकिन सीक्वल में वह भगवान शिव बनकर सामने आएंगे। OMG फिल्म की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी।

Exit mobile version