Home Bollywood Radhe Shyam Teaser: कौन है Vikramaditya, जिसे हर चीज़ों की ख़बर है?

Radhe Shyam Teaser: कौन है Vikramaditya, जिसे हर चीज़ों की ख़बर है?

बाहुबली फेम एक्टर Prabhash आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं। उनकी फैन फोल्लोविंग लोगों के बीच बहुत ज्यादा है। South Indian Film Industry के साथ साथ Prabhash बॉलीवुड में भी काफी लोकप्रिय हैं। आपको बता दें कि आज फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली यानी प्रभास का जन्मदिन है और इसी को देखते हुए प्रभाष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Radhe Shyam’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है।

फिल्म मेकर्स ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी। इसीलिए प्रभास के फैंस नज़रे टिकाये टीज़र का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म का टीज़र काफी इंटरेस्टिंग बनाया गया है। जिसमें प्रभास अपना इंट्रो देते हुए नज़र आते हैं। फिल्म के इस टीज़र में कहीं भी Pooja Hegde को नहीं दिखाया गया है। लेकिन एक जगह प्रभास को उनका हाथ पकड़ते दिखया जाता है। टीज़र खत्म होते होते प्रभास का पूरा लुक दिखाया जाता है। जिसमें वह Black Suit में Dashing Dapper दिख रहे हैं।

‘Radhe Shyam’ के टीज़र के साथ ही फिल्म के रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी गयी है। फिल्म 14 जनवरी को रिलीज़ की जाएगी। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।

Exit mobile version