Home Entertainment पंजाबी एक्टर और लाल किला हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू का...

पंजाबी एक्टर और लाल किला हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू का निधन

पंजाबी फिल्मों के एक्टर और 26 जनवरी को लाल किला पर हुए हिंसा मामले में जमानत पर रिहा दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की एक सड़क हादसे में मंगलवार को निधन हो गया। यह सड़क दुर्घटना रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर कुंडली मानेसर एक्सप्रेस-वे पर पीपली टोल के पास हुआ। सिद्धू 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में आरोपी थे।

इसी आरोप पर वह फिलहाल जमानत पर बाहर थे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत (Spot Death) हो गई। दीप की स्पॉर्कियो कार आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गयी। बता दें कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक़्त वह दिल्ली से बठिंडा (Bathinda) जा रहे थे। इस हादसे के वक़्त कार में दीप सिद्धू के साथ उनकी महिला मित्र भी मौजूद थी। और इस हादसे में वह बाल-बाल बच गईं।

26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के बीच लाल किला हिंसा में पुलिस ने कुल 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। जिसमें दीप सिद्धू को मुख्य आरोपी बताया गया था। उन पर लाल किले पर भीड़ को उकसाने और लाल किले पर तिरंगा हटाकर निशान साहिब फहराने का आरोप लगाया गया था। उनके खिलाफ 26 जनवरी 2021 को कोतवाली थाने में Unlawful Activities (Prevention) Act के साथ और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था।

इस समय यह मामला आया था उस वक़्त सिद्धू की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था। और फिर 2021 के फरवरी में दीप को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और अप्रैल 2021 में उन्हें कोर्ट ने ज़मानत दे दी गयी थी।

दीप के मरने की खबर सामने आने के बाद पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री शोक में हैं। बता दें मंगलवार देर रात इंडियन सिनेमा के ‘डिस्को किंग’ का भी निधन हो गया। जिसके बाद पूरे देश भर में शोक का माहौल बना हुआ है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version