बॉलीवुड सुपरस्टार भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) काफी समय से सुर्खियां बटोर रही है। सलमान और साज़िद की जोड़ी वाली इस फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट समें आया है। और यह अपडेट यह है कि फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ इस साल 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के निर्माताओं द्वारा दी गयी है।
साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) द्वारा निर्मित, कॉमेडी ड्रामा सलमान खान के 57 वें जन्मदिन के तीन दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फरहाद सामजी (Farhad Samji) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। जोकि पर्दे पर कमाल करने वाली है।
नाडियाडवाला की प्रोडक्शन कंपनी, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट (Nadiadwala Grandson Entertainment) द्वारा फिल्म के रिलीज़ डेट की जानकारी देते हुए लिखा गया कि, ” “नए साल पर #कभी ईद कभी दिवाली मनाएं @BeingSalmanKhan और #SajidNadiadwala द्वारा निर्देशित @farhad_samji 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
यह फिल्म “जुड़वा”, “हर दिल जो प्यार करेगा”, “मुझसे शादी करोगी” और “किक” जैसी फिल्मों के बाद नाडियाडवाला और खान के साथ की 7वीं फिल्म है।