Amazon Prime Video की मच अवेटेड सीरीज ‘The Lord Of The Rings : The Rings Of Power’ का टीज़र आज, 14 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया है। यह सीरीज Amazon Prime Video की साल 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित नई सीरीज में से एक है। जिसका पहला ऑफिसियल टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। आपको बता दें की इस सीरीज की फैन फोल्लोविंग दुनियाभर में काफी ज्यादा है। ‘द रिंग्स ऑफ पॉवर’ के पहले टीज़र में इसके कहानी और किरदारों की झलक दिखायी गयी है। भारत में यह सीरीज 2 सितम्बर को Amazon Prime Video पर रिलीज़ की जाएगी।
लगभग 1 मिनट के इस टीज़र में ‘द रिंग्स ऑफ पॉवर की कहानी’, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ फिल्म से पहले की घटनाओं को दिखाया जाएगा। जिसमें सीरीज के दृश्यों की भव्यता और विशालता का अंदाजा हो जाता है और मिडिल अर्थ की सेकंड एज की झलक भी दिखाया गयी है। आपको बता दें कि इस टीज़र में युवा गैरड्रील को एक पहाड़ पर चढ़ते हुए दिखाया गया है। सीरीज की कहानी इसी किरदार के इर्द-गिर्द रहेगी।
आपको बता दें कि ‘The Rings Of Power’ Amazon Prime की सबसे महंगी और बड़ी सीरीज बतायी जा रही है। ‘The Lord Of The Rings’ सीरीज की पहली फिल्म फेलोशिप ऑफ द रिंग (The Fellowship of the Ring) साल 2001 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2002 में द टू टॉपर्स (The Two Towers) और फिर साल 2003 में द रिटर्न ऑफ द किंग (The Return of the King) आयी थीं।
पीटर जैक्सन (Peter Jackson) निर्देशित फिल्मों की सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी और असरदार फिल्म सीरीजों में गिना जाता है। बॉक्स ऑफिस के साथ फिल्म सीरीज ने अवॉर्ड्स की दुनिया में भी धमाल मचाया था। और अब फिर से ‘The Lord Of The Rings’ की एक और सीरीज लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। जिसकी एक छोटी सी झलक आज दर्शकों को मिल गयी है। जो की उन्हें काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
अंग्रेजी के अलावा यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी। इन सभी भाषाओं में सीरीज का पहला टीजर जारी किये गये हैं, जिन्हें प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है।