सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हर जगह रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बन गयी है। अभी ‘KGF 2’ का बुखार चढ़ ही रहा था की इस फिल्म को लेकर ट्विटर पर एक नया ट्रेंड चालू हो गया है। ट्विटर पर ‘FreeKGF2tickets’ नाम का एक ट्रेंड चल रहा है।
मीमचैट (Memechat) नामक एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों / इंटर्न और मीमचैट एप्लिकेशन डाउनलोड करने वाले लोगों को मुफ्त ‘KGF 2’ टिकट प्रदान करने का ऐलान किया है। मीमचैट ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “फ्री KGF2 टिकट। अपना मीमचैट यूजर नेम कमेंट करें और जीतने का मौका पाएं।” जैसे ही कंपनी ने ट्विटर पर इस मार्केटिंग घोषणा को साझा किया, फैंस ने नोटिस को रीट्वीट करना शुरू कर दिया। लोगों ने इस बात की भी तारीफ की कि वर्तमान समय में, जब मूवी टिकट इतने महंगे हैं, यह वास्तव में एक अच्छी खबर है।
KGF 2 में यश के अलावा रवीना टंडन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देश भर में रिलीज हुई है। अपने स्वैग से दीवाना करने वाले यश के इस फिल्म को लेकर क्रेज केवल साउथ में ही नहीं बल्कि देश के हर कोने में है। K.G.F. चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है।