अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म, पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise) की सफलता के बाद उनकी एक और फिल्म अला वैकुंठपुरमलू (Ala Vaikunthapurramuloo) हिंदी में रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, बीते रोज इसे थियेटर में रिलीज न करने का निर्णय लिया गया। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर ये आ रही है की यह फिल्म टेलीविजन पर प्रीमियर होगा। अला वैकुंठपुरमलू फिल्म को 6 फरवरी को ढिंचक (Dhinchaak) चैनल पर हिंदी में प्रसारित किया जायेगा।
इस फिल्म के टेलीविज़न प्रीमियर के बारे में जानकारी इस फिल्म के मेकर गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स (Goldmines Telefilms) ने दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अला वैकुंठपुरमलू (हिंदी) सिनेमाघरों में नहीं आएगी। हालांकि प्रशंसकों को सम्मानित करने के लिए, हम इस फिल्म को ढिंचक टीवी, भारत के प्रमुख मूवी चैनल, ए गोल्डमाइंस वेंचर पर 6 फरवरी को रिलीज करने की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।”
यह फिल्म 2020 में तेलुगु में रिलीज़ हुआ था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hedge) और तब्बू (Tabu) भी हैं। बता दें की अला वैकुंठपुरमलू फिल्म का हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म को शहजादा (Shehzada) के नाम से बनाया जा रहा है।