भारत में खेती को बढ़ावा देने के लिए, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने इस क्षेत्र के हितधारकों के लिए ड्रोन तकनीक को सस्ती बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (SMAM) के दिशानिर्देशों में संशोधन किया गया है, जिसमें कृषि मंत्रालय ड्रोन की खरीद के लिए कृषि संस्थानों को 10 लाख रुपये तक का अनुदान देगा।
ये वित्तीय सहायता Sub-Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) के तहत प्रदान की जा रही है। सहकारी समिति किसानों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा स्थापित कस्टम हायरिंग सेंटरों को भी ड्रोन की खरीद के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। किसान उत्पादक संगठन (FPOs) किसानों के खेतों पर अपने प्रदर्शन के लिए कृषि ड्रोन की लागत का 75% तक अनुदान प्राप्त करने के पात्र होंगे।
ड्रोन प्रदर्शनों के लिए ड्रोन खरीदने वाली इम्प्लीमेंटिंग एजेंसियों के लिए आकस्मिक व्यय प्रति हेक्टेयर 3000 रुपये तक सीमित होगा। ये वित्तीय सहायता और अनुदान 31 मार्च, 2023 तक उपलब्ध रहेंगे। ड्रोन एप्लिकेशन के माध्यम से कृषि सेवाएं प्रदान करने के लिए, ड्रोन और उसके अटैचमेंट की मूल लागत का 40% या 4 लाख रुपये, जो भी कम हो, मौजूदा कस्टम हायरिंग सेंटर द्वारा ड्रोन खरीद के लिए वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध होगा, जो कि सहकारी समिति किसानों, एफपीओ और ग्रामीण उद्यमियों द्वारा स्थापित किया गया है।