Home International 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू, चार कंपनियां रेस में

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी आज से शुरू, चार कंपनियां रेस में

5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी (5G Spectrum Auction) आज से शुरू हो गई। इस नीलामी के रेस में चार प्रमुख पार्टिसिपेंट रिलायंस जियो (Reliance Jio), अदानी ग्रुप (Adani Group), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) शामिल हैं। इस दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगेंगी। ये बोली प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी थी, जिसके माध्यम से बोली लगाने वालों को जनता के साथ-साथ उद्यमों को भी 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम सौंपा जाएगा। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “दूरसंचार डिजिटल खपत का प्राथमिक स्रोत है और दूरसंचार में विश्वसनीय समाधान लाना बहुत महत्वपूर्ण है। भारत के पास रेडियो, उपकरण और हैंडसेट जैसे 4जी का अपना ढेर है। 4G फील्ड में तैनात करने के लिए तैयार है और 5G लैब में तैयार है, और 5G मार्च 2023 में तैनात करने के लिए तैयार हो जाएगा।”

यह नई 5जी सेवाएं 4जी के तहत मौजूदा पेशकश की तुलना में 10 गुना तेज होंगी। स्पेक्ट्रम पूरे 5G इको-सिस्टम का एक अभिन्न और आवश्यक हिस्सा है। आगामी 5जी सेवाओं में नए युग के व्यवसाय बनाने, उद्यमों के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने और नवीन उपयोग-मामलों और प्रौद्योगिकियों की तैनाती से उत्पन्न होने वाले रोजगार प्रदान करने की क्षमता है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version