Home Bihar भारतीयों को लेकर सख्त हुआ नेपाल, देश में प्रवेश को लेकर बने...

भारतीयों को लेकर सख्त हुआ नेपाल, देश में प्रवेश को लेकर बने नए नियम

नेपाल सरकार ने भारतीयों के अपने देश में प्रवेश को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत भारतीय नागरिकों के नेपाल में प्रवेश के लिए नेपाल बॉर्डर पर पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। यानि अब भारत के निवासी नेपाल में बिना पहचान पत्र दिखाए नेपाल की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

आपको बता दें कि नेपाल सरकार ने इस फैसले को लेकर यह बात कही है कि, लोग खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत के अलावा तीसरे देश के नागरिक भी आसानी से नेपाल में प्रवेश करने में सफल हो जा रहे हैं। इससे नेपाल की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो रहा है। बता दें कि काठमांडू जाने वाले भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर नेपाल सरकार ने सख्ती बरतने जाने का फैसला लिया है। अब तक बिना किसी पहचान पत्र के भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से नेपाल की राजधानी काठमांडू की यात्रा करते आ रहे थे। लेकिन अब उन्हें अपना भारतीय पहचान पत्र दिखाना आवश्यक कर दिया गया है।

मालूम हो कि पिछले दिनों एक अफगानी नागरिक भारतीय सीमा के रास्ते नेपाल पहुंचा था। जिसके पास भारतीय पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड मिला था। लेकिन जब उस आधार कार्ड की जांच हुई तो पता चला कि वह आधार कार्ड फर्जी था। जिसके बाद दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, कि कैसे अफगान नागरिक के पास से फर्जी भारतीय आधार कार्ड मिला। इसके बाद इसकी जांच शुरू की गयी और पता चला कि अफगान नागरिकों के पास से मिला आधार कार्ड पंजाब से हासिल किया गया था। इस घटना की जांच के बाद नेपाल सरकार के गृह मंत्री ने शनिवार को आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश के लिए नया नियम जारी किया।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version