Home International Asia Cup 2023 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान !

Asia Cup 2023 की मेजबानी करेगा पाकिस्तान !

2023 में होने वाले एशिया क्रिकेट कप की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने वाला है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की दुबई में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है। Asian Cricket Council के अध्यक्ष और BCCI के सचिव Jay Shah ने भी इस फैसले को अपना समर्थन दिया है। सचिव ने कहा है कि यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा।

साथ ही यह जानकारी भी साझा की गयी है कि 2024 के एशिया कप को श्रीलंका (Sri Lanka) होस्ट करेगा और इससे टT-20 Format में खेलेगा। साथ ही सचिव ने कहा कि किसी दूसरे देश की जगह एशिया कप पाकिस्तान (Pakistan) में ही होना चाहिए। निजी खबरों के मुताबिक तो PCB और BCCI ने भी इस फैसले की पुष्टि कर दी है।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने हाल में पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था। वहीं पाकिस्तान को एशिया कप होस्ट करने का मौका मिला है। PCB के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

Exit mobile version