Home International सरकार की अग्निपथ स्कीम का बिहार में हो रहा विरोध, ट्रेन पर...

सरकार की अग्निपथ स्कीम का बिहार में हो रहा विरोध, ट्रेन पर पथराव, सड़क जाम

केंद्र सरकार और सेना की ओर से 4 साल के लिए युवाओं को ‘अग्निवीर’ के तौर पर भर्ती कराने वाली ‘अग्निपथ स्कीम’ का बिहार में विरोध शुरू हो गया है। बिहार के बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किए तो वहीं मुजफ्फरपुर में लोगों ने सड़क जाम किया है। बक्सर में आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन पर पथराव कर स्कीम का विरोध जताया है।

मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है। इस बीच काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 18 मिनट तक प्लेटफार्म संख्या एक पर रुकी रही। इससे रेल प्रशासन और यात्री काफी परेशान नजर आए। वैसे ही मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती के युवाओं का प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रदर्शन कर रहे युवओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा किया और आग जला कर रोड जाम कर दिया। आपको बता दें, चक्कर चौक वही स्थान है जहां चक्कर मैदान पर सेना में भर्ती के लिए करीब आधा किलोमीटर तक रैली होती है। इसके अलावा चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर भी प्रदर्शन किया गया। आग जलाकर एनएच 28 को भी जाम कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने बुझाने में लगी हुई है।

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है। मालूम हो, 14 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत 17.5 साल से अधिक और 21 साल तक की आयु के युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा और उन्हें 4 साल के लिए नौकरी दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 25 फ़ीसदी युवाओं को आगे सेना में नियमित नौकरी में के लिए चुना जाएगा। और इसके लिए अलग से उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। अग्निवीर के तौर पर काम करने के बाद सेना मुक्ति पर युवाओं को 11 लाख रुपए दे कर विदा किया जाएगा। इसके साथ ही कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version