Home Bihar Good News : बिहार के इन जिलों में खुलेंगे ब्लड बैंक...

Good News : बिहार के इन जिलों में खुलेंगे ब्लड बैंक और यहां बनेंगे डे केयर सेंटर

बिहार के 6 अस्पतालों में ब्लड बैंक और 2 जिलों में डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि पटना, दरभंगा, शिवहर, गया, सुपौल और मोतिहारी जिले में 1 साल के अंदर ब्लड बैंक (Blood Bank) खोले जाएंगे। ब्लड बैंक के साथ-साथ गया और भागलपुर में डे केयर सेंटर (Day Care Center) भी जल्द ही शुरू की जाएगी।

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने 14 जून को पटना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, गया, सुपौल, मोतिहारी और दरभंगा के सदर अस्पताल के साथ-साथ बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में अगले 1 साल के अंदर ब्लड बैंक बनने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया हीमोफीलिया और सिकलसेल एनीमिया के मरीज को काफी खून की जरूरत पड़ती है।

https://twitter.com/mangalpandeybjp/status/1536896952297828352?s=20&t=Q3GTTrds8J89iqWIKc4ScQ

उन्होंने बताया कि, पीएमसीएच और एसकेएमसीएच में डे केयर यूनिट खुले हैं। और आगामी 2 से 3 महीनों के अंदर गया के अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज और भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डे केयर सेंटर बनाया जाएगा। मंगल पांडे ने बताया कि बिहार में अभी 34 जगहों पर ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट है। इनकी संख्या बढ़ाकर गया बेतिया और सिवान में भी ऐसे कॉम्पोनेंट लगाए जाएंगे।

डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन नहीं है। एनएमसीएच में 1 साल के भीतर इसकी स्थापना की जाएगी। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version