भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी (Nand Mulchandani) को केंद्रीय खुफिया एजेंसी (Central Intelligence Agency) का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (Chief Technology Officer) नियुक्त किया गया है। CIA के निदेशक विलियम जे बर्न्स (William J Burns) ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। वो एक भारतीय-अमेरिकी सिलिकॉन वैली IT विशेषज्ञ हैं।
केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “CIA के निदेशक विलियम जे. बर्न्स ने नंद मूलचंदानी को CIA के पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) के रूप में नियुक्त किया। 25 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री मूलचंदानी सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी CIA के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक नवाचारों का लाभ उठा रही है।”
मूलचंदानी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की। उन्होंने 1979 और 1987 के बीच ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल में अध्ययन किया और फिर कंप्यूटर विज्ञान और गणित में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कॉर्नेल विश्वविद्यालय गए। इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री और हार्वर्ड से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की। CIA में शामिल होने से पहले, मूलचंदानी ने हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग के संयुक्त आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर (Joint Artificial Intelligence Center) के सीटीओ और कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्य किया।