Home Bihar प्रशांत किशोर ने किया नए अभियान का एलान, बिहार से करेंगे शुरुआत

प्रशांत किशोर ने किया नए अभियान का एलान, बिहार से करेंगे शुरुआत

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर फिर से बिहार से नई राजनीति की शुरूआत करेंगे। मूल रूप से बिहार के रहने वाले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भाजपा, फिर कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड (JDU), तृणमूल कांग्रेस (TMC) समेत अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के चुनावी रणनीतिकार रह चुके हैं। किशोर अब दूसरों के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे बल्कि राजनीति की नई शुरूआत करेंगे।

उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने एक दशक के अनुभव का जिक्र किया और बिहार से नई ‘शुरुआत’ करने की बात कही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वे अपनी कोई पार्टी बनाने जा रहे हैं? माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने व सबसे पुरानी पार्टी के कायाकल्प का मिशन बीच में छूटने के कारण नई राजनीतिक शुरुआत करेंगे।

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर अपने नए अभियान का एलान किया। उन्होंने लिखा, ‘लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते 10 सालों में उतार-चढ़ाव देखे हैं। अब मैं नया पन्ना पलटने जा रहा हूं। अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए ‘रियल मास्टर्स’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है, शुरुआत बिहार से होगी।’

कहा यह भी जा रहा है कि ट्वीट में उन्होंने जो जन सुराज लिखा है, वही उनकी नई पार्टी का नाम भी हो सकता है।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version