Home International Instagram के इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे, क्रिएटर्स की होगी कमाई

Instagram के इस्तेमाल के लिए देने होंगे पैसे, क्रिएटर्स की होगी कमाई

सोशल मीडिया का सबसे पॉपुलर प्लोटफॉर्म में से एक Instagram का इस्तेमाल करने के लिए अब जल्द ही पैसे देने होंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम एक नया सब्सक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है। जिसके तहत कंटेंट एक्सेस करने के लिए यूजर्स को हर महीने 73 रुपए देने होंगे। कंपनी का कहना है कि इससे इंस्टाग्राम क्रिएटर्स और इंफ्लूएंसर्स को फायदा मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस पेड फीचर के बारे में ऑफिशियल पॉलिसी जारी नहीं की है।

मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर बताया है कि वह इंस्टाग्राम क्रिएटर के लिए सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल की टेस्टिंग कर रहा है। ये नया सब्सक्रिप्शन फीचर अभी अमेरिका तक ही सीमित है। इसकी मदद से यूजर अपने पसंदीदा क्रिएटर की सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे। दूसरी ओर क्रिएटर को इससे पैसे भी मिलेंगे।

फीचर की खास बातें

  • कंटेंट क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए चार्ज कर पाएंगे।
  • क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम लाइव वीडियो और वीडियो कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
  • फिलहाल 10 अमेरिकी क्रिएटर्स फीचर को टेस्ट करेंगे ।
  • $0.99 (लगभग 73 रुपए) से लेकर $9.99 (लगभग 743 रुपए) तक का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

माना जा रहा है कि सब्सक्रिप्शन के बाद ही इंस्टाग्राम यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का कंटेंट देख पाएंगे। जो इंस्टाग्राम यूजर 73 रुपए देकर सब्सक्रिप्शन लेगा, उसे एक बैज दिया जाएगा, जिसके बाद जब भी आप कोई कमेंट या मैसेज करेंगे तो ये बैज आपके यूजर नेम के सामने दिखेगा। इससे सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर की पहचान हो पाएगी। सब्सक्रिप्शन के बाद क्रिएटर्स को उनकी होने वाली इनकम और मेंबरशिप एक्स्पायर होने की डिटेल भी दिखाई जाएगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/state/patna-junction-not-from-golambar-buses-for-biharsharif-and-hajipur-will-open-from-here/

Exit mobile version