Home International ICC T20 World Cup के मैचों का शेड्यूल हुआ जारी

ICC T20 World Cup के मैचों का शेड्यूल हुआ जारी

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने Men’s T20 World Cup 2022 के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा। ये टी 20 विश्व कप ,ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आयोजित किया जायेगा और यह सात स्थानों मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, जिलॉन्ग, होबार्ट और पर्थ में खेला जाएगा।

इस आयोजन में 16 टीमें भाग लेंगी, जिसमें कुल 45 मैच खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट के पहले 6 दिन यानी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। उसके बाद 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच शुरू होंगे। सुपर 12 के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप 1 में अभी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा।

ICC T20 World Cup 2022 में भारत के मुकाबले

23 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
27 अक्टूबर- भारत बनाम ग्रुप ए उपविजेता (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
30 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
02 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश (एडिलेड ओवल)
06 नवंबर- भारत बनाम ग्रुप बी की रनर अप टीम (मेलबर्न)

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version