Home International अगला G20 Summit भारत में, इंडोनेशिया में मोदी को सौंपी गयी अगली...

अगला G20 Summit भारत में, इंडोनेशिया में मोदी को सौंपी गयी अगली अध्यक्षता

इंडोनेशिया (Indonesia) के राष्ट्रपति जोको विडोडो (President Joko Widodo) ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को G20 की अध्यक्षता सौंपी। क्योंकि बाली में दो दिवसीय ब्लाक नेताओं का शिखर सम्मेलन बुधवार, 16 नवंबर को संपन्न हुआ।

राष्ट्रपति विडोडो ने अपनी समापन टिप्पणियों में कहा कि 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह ने एक संयुक्त घोषणा को अपनाया और अन्य साझेदारियां कीं। बाद में उन्होंने पीएम मोदी को अध्यक्षता पद की बागडोर सौंपी। भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर से अध्यक्षता पद ग्रहण करेगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत द्वारा G20 की अध्यक्षता संभालना देश के प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि, “हर देश के प्रयासों से हम G20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण के लिए उत्प्रेरक बना सकते हैं।”

इधर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Foreign Secretary Vinay Kwatra) ने कहा कि भारत ने G20 के ‘परिणाम दस्तावेज’ का मसौदा तैयार करने में ‘रचनात्मक’ योगदान दिया है।

आपको बता दें कि G20 में 19 देश शामिल हैं। जिसमें अर्जेंटीना (Argentina), ऑस्ट्रेलिया (Australia), ब्राजील (Brazil), कनाडा (Canada), चीन (China), फ्रांस (France), जर्मनी (Germany), भारत (India), इंडोनेशिया (Indonesia), इटली (Italy), जापान (Japan), दक्षिण कोरिया (South Korea), मैक्सिको (Mexico), रूस (Russia), सऊदी अरब (Saudi Arabia), दक्षिण अफ्रीका (South Africa), तुर्की (Turkey), यूके (UK), यूएसए (USA) और यू.एस. यूरोपीय संघ (The European Union, EU)। साथ में, वे वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा हैं।

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden), ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सनक (UK Prime Minister Rishi Sunak) और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) सहित अन्य ने भाग लिया।

वहीं, अपनी बाली (Bali) यात्रा से पहले, पीएम मोदी ने कहा था कि भारत की G20 अध्यक्षता ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ (Vasudhaiva Kutumbakam) या ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ (One Earth, One Family, One Future) थीम पर आधारित होगी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version