माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने “ट्विटर ब्लू टिक” (Twitter Blue Tick) की वापसी की घोषणा की है। इस सर्विस को 29 नवंबर को रिलॉन्च किया जाएगा। इससे पहले फेक वेरिफाइड एकाउंट्स में वृद्धि के कारण इसे रोक दिया गया था। अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया था।
एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह रॉक सॉलिड है, ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर तक फिर से लॉन्च किया जा रहा है।” इस ट्वीट में यूजर्स के कई सवाल आए, जिसमें टेस्ला के सीईओ ने उनमें से कुछ का जवाब दिया, जिसमें प्लेटफॉर्म पर होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी शामिल थी।
एक यूजर ने पूछा, तो क्या गैर-कॉर्पोरेट/सरकारी अधिकारियों के लिए पुराने चेकमार्क हट रहे हैं? साथ ही हमें केवल समर्थन द्वारा बताया गया था कि अब “आधिकारिक/विरासत सत्यापित” प्राप्त करने का कोई रास्ता नहीं है। लेकिन ब्लू बेनिफिट्स केवल सब्सक्राइबर्स के लिए हैं?” इस पर मस्क ने कहा, “सभी अनपेड लेगेसी ब्लू चेकमार्क कुछ महीनों में हटा दिए जाएंगे।”
मस्क ने बताया कि रिलॉन्च की गई इस सर्विस में अगर कोई व्यक्ति वेरिफाइड नाम को बदलता है तो उसकी प्रोफाइल पर लगा ब्लू टिक हट जाएगा। बता दें की, इस ब्लू वेरिफाइड टिक सर्विस के तहत ट्विटर का कोई भी यूजर 8 डॉलर यानी भारतीय रुपये में 651 रुपये का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर सकता है। एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक सिर्फ नेताओं, सेलिब्रिटीज, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों को दिया जाता था।