Home International Tata Sky ने बदला अपना नाम, प्रदान करेगी OTT सेवाएं

Tata Sky ने बदला अपना नाम, प्रदान करेगी OTT सेवाएं

लीडिंग डायरेक्ट-टू-होम (DTH) कंपनी टाटा स्काई (Tata Sky) ने खुद को एक नए पहचान के साथ रीब्रांड करते हुए अपना नाम बदलकर टाटा प्ले (Tata Play) कर दिया है। इस DTH कंपनी ने नए OTT सेंट्रिक चैनल पैक भी पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है। इस कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसने अपने ब्रॉडबैंड नेटवर्क का नाम बदलकर टाटा प्ले फाइबर (Tata Play Fiber) कर दिया है।

ओटीटी कॉम्बो पैक के साथ, टाटा प्ले यूजर्स कॉम्बो पैक सर्विस के साथ-साथ सामान्य टीवी चैनलों में दोनों ओटीटी प्लेटफार्मों की सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। टाटा प्ले बिंज सिंगल सब्सक्रिप्शन और भुगतान के लचीलेपन की पेशकश करते हुए सिंगल यूजर इंटरफेस के माध्यम से 13 प्रमुख ओटीटी ऐप्स की कंटेंट को होस्ट करेगा। नया कॉम्बो पैक ओटीटी सेवाओं को लिस्ट करेगा जिसमें अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार शामिल हैं।

नाम बदलने के पीछे कंपनी का मुख्य मकसद अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बताना है, जिनको वह ऑफर कर रहे हैं। यह नया नाम यह दर्शाता है कि यूजर्स अपनी पसंद का मटेरियल इस सर्विस पर देख सकते हैं। टाटा स्काई काफी सालों से भारत में एक लोकप्रिय डीटीएच सर्विस बनी हुई है। टाटा प्ले, टाटा संस और द वॉल्ट डिज़नी कंपनी के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जो पिछले कुछ वर्षों में भारत में 23 मिलियन घरों तक फैल गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version