Home Bihar Bihar Weather Update: बिहारवासियों को ठण्ड से राहत नहीं, चलेंगी बर्फीली हवाएं

Bihar Weather Update: बिहारवासियों को ठण्ड से राहत नहीं, चलेंगी बर्फीली हवाएं

बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश और पछुआ हवाओं की मार झेल रहे लोगों को 26 और 27 जनवरी को ठण्ड से हल्की राहत मिली। लेकिन ये राहत ज्यादा दिन के लिए नहीं मिली। मौसम विज्ञान केंद्र पटना, के मौसमविदों द्वारा जारी अपडेट में यह बताया गया है कि शुक्रवार, 28 जनवरी से फिर प्रदेश भर में बर्फीली हवाओं का बहाव होने लगेगा।

प्रदेशभर में बढ़ रहे ठण्ड के बीच 28 जनवरी से फिर से कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। ठण्ड बढ़ने का कारण बर्फीली हवाओं का चलना और उससे तापमान का नीचे जाना बताया जा रहा है। जिससे फिर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का कहर बरपेगा। बिहार में अगले 72 घंटे तक बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन अधिकांश इलाकों में आसमान साफ होने की वजह से तापमान में कमी आयेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 2 से 3 दिनों तक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। गणतंत्र दिवस के दिन धूप निकली लेकिन पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा। धूप के बाद भी ठंड के असर से लोग परेशान हैं। सुबह में कुहासा रहने के कारण सड़क पर चलने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पछुआ हवा के चलने से कनकनी भी बरकरार है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version