Home Economy फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने भारतीय मूल की Leena Nair को...

फ्रांस की इस दिग्गज कंपनी ने भारतीय मूल की Leena Nair को बनाया सीईओ

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, और इसका उदाहरण है दुनिया के ज्यादातर बड़ी कंपना में भारतीयों को शीर्ष पदों पर विराजमान होना। अभी हाल ही में पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को ट्विटर की कमान मिलि। वहीं अब भारतीय मूल की लीना नायर (Leena Nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनने जा रही हैं।

अभी तक वह यूनीलीवर की मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) थीं, लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। शनैल ने बताया है कि लीना नायर जनवरी से यानी नए साल से ग्रुप में शामिल होंगी।

https://twitter.com/LeenaNairHR/status/1470772517317103631?s=20

हाल ही में Twitter ने भी भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को नया सीईओ बनाया है। इससे पहले गूगल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला (Satya Nadela) और पेप्सिको की इंदिरा नूई (Indira Nooi) जैसे नाम इस फेहरिस्त में रह चुके हैं।

लीना नायर

लीना नायर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के होली क्रॉस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की है। सांगली में वालचंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से लीना ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने जमशेदपुर के जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली। यहां लीना अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं। नायर यूनिलीवर की भारतीय अनुषंगी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड से 1992 में जुड़ी थीं और उन्होंने 30 साल काम किया।

Exit mobile version