Home International भारत में तहलका मचाने आ गया Vivo V23 सीरीज फ़ोन

भारत में तहलका मचाने आ गया Vivo V23 सीरीज फ़ोन

Vivo ने भारत में अपने V23 सीरीज के दो फ़ोन, V23 5G और V23 Pro 5G को लांच कर दिया है। वीवो के इन दो स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी, फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल सेल्फी कैमरे भी हैं। V23 सीरीज अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के साथ आती है। ये दोनों स्मार्टफोन स्टारडस्ट ब्लैक (Stardust Black) और सनशाइन गोल्ड (Sunshine Gold) कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

दोनों फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर चलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फ्लोराइट एजी (Fluorite AG) ग्लास बैक है जो सूरज की रोशनी में यूवी किरणों की चपेट में आने पर रंग बदलने का दावा करता है। फोटोग्राफी के लिए, Vivo V23 5G में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं V23 Pro 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करेगा, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।

Vivo V23 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये है। वहीं Vivo V23 Pro 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 38,990 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 43,990 रुपये है। इन दोनों फ़ोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू है। Vivo V23 Pro को 13 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि Vivo V23 को 19 जनवरी, 2022 से उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version