Home International फडणवीस के समर्थन से एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज...

फडणवीस के समर्थन से एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, आज ही लेंगे शपथ

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के राजनितिक गलियारों में हो रहे उथल-पुथल के बीच सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के ऊपर आये फैसले के बाद बुधवार, 29 जून की रात उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद ये साफ हो गया था कि महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार बनेगी। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के दूसरे ही दिन यानि आज सुबह से ही महाराष्ट्र में फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की बातें चलने लगी।

तीसरी बार सीएम पद के शपथ लेने को लेकर देश भर की मीडिया में अटकले लगाई जाने लगी कि फडणवीस कल यानि 1 जुलाई को शपथ ले सकते हैं। इसके बाद दोपहर तक ये अटकलें आने लगी की फडणवीस आज, 30 जून को ही महारष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। लेकिन शाम होते होते यह बात पानी की तरह साफ़ हो गयी कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद और शिवसेना के बागी नेताओं के मुखिया यानि एकनाथ शिंदे प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने सार्वजनिक तौर पर इस बात पर मोहर लगा दिया है कि शिंदे को भाजपा का समर्थन है और वो आज शाम तक सीएम पद की शपथ ले लेंगे।

आपको बता दें कि महारष्ट्र में एकनाथ ने अपने पार्टी प्रमुख और प्रदेश के मुखिया उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे से विधायकों को तोड़ा और बड़े संख्या बल के साथ विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया है। एकनाथ ने न सिर्फ उद्धव से सरकार खींची बल्कि शिवसेना पार्टी पर भी हक जमाते हुए सीधी चुनौती दे डाली।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version