Home Bihar गैर राजनितीक कार्यक्रम में भाग लेने 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर...

गैर राजनितीक कार्यक्रम में भाग लेने 23 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे अमित शाह

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत देश भर में विविध कार्यक्रम हो रहे हैं। इसमें 1857 की क्रांति के नायक रहे वीर कुंवर सिंह की जयंती उनके पैतृक स्थान जगदीशपुर में मनाई जाएगी। 23 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमित शाह भी शामिल होंगे। बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर बीजेपी उन्हें श्रद्धांजलि देगी। इसी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

विजयोत्सव समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की जो सभा होगी, उसमें तीन लाख तक लोग भाग लेंगे। सभा स्थल का चयन जगदीशपुर के दुलौर स्थित डीके कारमेल के दक्षिण तरफ किया गया है। इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, बडहरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, पूर्व विधायक संजय टाइगर, शिवेश राम, मुन्नी देवी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक कुशवाहा, नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, महामंत्री कुमार गौतम सिन्हा आदि मौजूद थे।

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि आजादी के नायकों की जन्मस्थली पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बिहार में भी 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जाएगी। इसी कार्यक्रम में अमित शाह आएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक गैर राजनितीक कार्यक्रम होगा। इसमें अमित शाह द्वारा वीर कुंवर सिंह को जगदीशपुर में नमन किया जाएगा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version