Home National लेह से मनाली तक सोलो साइकिलिंग कर भारतीय सेना के एक अधिकारी...

लेह से मनाली तक सोलो साइकिलिंग कर भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बनाया नया गिजिन वर्ल्ड रिकॉर्ड।

word record in cycling

रविवार 26 सितम्बर के दिन भारतीय सेना के एक अधिकारी ने लेह से मनाली तक 34 घंटो में 472 किलोमीटर की दुरी और करीबन 8000 मीटर की उचाई नापने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता की दी गई जानकारी के अनुसार, लेह से मनाली तक साइकिल चलकर – ‘सबसे तेज एकल साइकिलिंग (पुरुष)’ में यह नया गिनीज विश्व रिकॉर्ड होगा जिसे सेना के अफसर ने अपने नाम किया है।

प्रवक्ता के कहे अनुसार, 25 सितम्बर-शनिवार सुबह चार बजे लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम ने, स्ट्राइकर्स डिविजन के ब्रिगेडियर आर के ठाकुर की हरी झंडी दिखाने के बाद लेह से मनाली के लिए रवाना हुए थे। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के बिच वह विषम मौसम परिस्थितियों वाले पांच मुख्य दर्रों से भी गुजरे थे। इतने चुनौतियों का सामना करने के बाद वह आख़िरकार 26 सितम्बर के दिन दोपहर तक,तय की गई दुरी को कुल 34 घंटे और 54 मिनट में पूरा कर पाए है। गौरतलब है कि लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीपद श्रीराम से पहले लेफ्टिनेंट कर्नल भरत पन्‍नु ने लेह से मनाली के 472 किलोमीटर की दुरी को 35 घंटे और 25 मिनट में पूरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 10 अक्टूबर 2020 में बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड देश के चारो महानगरों को 14 दिन 23 घंटे और 52 मिनट में साइकिल से माप कर अपने नाम दर्ज़ किया था।

अधिकारिओं का कहना है कि इस साल यह कार्यक्रम बेहद खास था। इस साल भारत, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ मना रहा है। ऐसे में यह कार्यक्रम ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ समारोह का हिस्सा है और यह “195वां गनर्स डे” के अवसर पर आयोजित किया गया है।

Exit mobile version