बिहार में पंचायत चुनाव हो और इस बिच चुनावी लड़ाई-हिंसा देखने ना मिले ऐसा संभव नहीं है। इस बार ताज़ा मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आई है जहां पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में ही खूनी खेल शुरू कर दिए है। जानकारी के अनुसार, एक ही गांव के दो चुनावी दलों के बिच विवादों ने सीधा मारपीट और गोलीबारी का रूप धारण कर लिया था। जिसका परिणाम है हुआ कि गोलीबारी में दो लोग की मौत हो गई है।
आपको बता दें कि यह घटना खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव में देर रात की है। जहां मारपीट और गोलीबारी से मरने वालों में एक पक्ष से कृष्णदेव चौधरी और दूसरे पक्ष से रिटायर्ड होमगार्ड हरिबोल यादव शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार रात दोनों दलों में पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हो रही थी। बैठक का उद्देश्य गाँव में 24 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर बात चित करने का था। जिसमे मुद्दे का रुख अलग हो गया और विवादों में जा बदला। बात इतनी बढ़ गई की बात-विवादों के बाद मारपीट और गोलीबारी तक शुरू हो गई। और अंतत: इस दो लोगो की मौत हो गई।
सूत्रों कि माने तो गोलियों की आवाज़ सुनकर गांव के अन्य लोग दौरते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो दोनों मृतकों की लाश वहां पड़ी हुई मिली। मृत किशन चौधरी की पत्नी सुलेखा देवी का दवा है कि उसके पति पंचायत समिति में सदस्यता हेतुचूनाव लड़ रहे थे। मगर दूसरे गुट ले लोग उन पर दबाव दाल रहे थे ताकि वह चुनाव से हट जाए। इसी बात पर दोनों पक्षों के बिच विवाद चल रहा था। फिलहाल जिला प्रशासन इस वारदात की पूरी जांच कर रही है। लेकिन वहीं दूसरी ओर हत्या के बाद से बेलदौर थाना क्षेत्र गांव में दहशत का महौल छाया हुआ है