Home National रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कई सारे राज नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब एक केंद्रीय मंत्री भी संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीटर पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “मैं आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया हूँ। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। हाल के दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं, मैं उनसे गुज़ारिश करता हूं कि वो खुद को अलग कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।”

गौरतलब है कि, इससे पहले भी दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु से बीजेपी नेता खुशबू सुंदर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला व दीपेंद्र हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें।

Exit mobile version