साइक्लोन असानी (Cyclone Asani) ने 24 घंटे में अपना रास्ता बदल लिया है। 10 मई तक साइक्लोन असानी ओडिशा और बंगाल की खाड़ी की ओर जाने की आशंकाओं के बीच चक्रवात ने आंध्र प्रदेश की ओर मुड़ चूका है। मौसम विभाग की ओर से तूफान को लेकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह तूफान राज्य में तबाही मचा सकता है। इस अलर्ट के बाद राज्य में आज होने वाले इंटरमीडिएट की परीक्षाएं टाल दी गई हैं। इसी के साथ बुधवार, 11 मई को विशाखापट्टनम में इंडिगो की सभी 44 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है। वैसे ही एयर एशिया ने बेंगलुरु और दिल्ली से विशाखापट्टनम जाने वाली एक-एक फ्लाइट कैंसिल कर दी है।
चक्रवात को लेकर 11 मई की सुबह से ही मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि, काकीनाड़ा एवं विशाखापट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। इसके बाद यह तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है। आंध्र प्रदेश में इसके चलते रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तूफान का असर बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में भी रहेगा। साथ ही, 11 से 13 मई तक बारिश के साथ तेज हवाओं का प्रभाव रहेगा।