बिहार की राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन (Visvesvaraya Bhavan) में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसके बाद यहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है। आग की वजह से महत्वपूर्ण विभागों के सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।
यह आग तीसरी मंजिल पर लगी थी और आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालाँकि, प्रारंभिक जांच में आग लगने की संभावित वजह शार्ट सर्किट होने की बात सामने आई है। आग से विश्वेश्वरैया भवन को नुकसान पहुंचा है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन आग लगातार फैलती ही चली गई। इसके बाद अब NDRF की टीम को मौके बुलाया गया है।
आग का सबसे ज्यादा असर तीसरी से पांचवीं मंजिल में हुआ है। आग का फैलाव ज्यादा होने पर पटना एयरपोर्ट से फायर इंजन भी मंगवाया लिया गया है। बता दें की विश्वेश्वरैया भवन, जो शास्त्री नगर पुलिस थाना सीमा के भीतर बेली रोड (Bailey Road) पर स्थित है, में कई सरकारी कार्यालय हैं। इस भवन में रेनोवेशन का काम चल रहा था।