Home National कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अब सीट बेल्ट लगाना...

कार में बैठने वाले सभी लोगों के लिए अब सीट बेल्ट लगाना होगा जरुरी

कार में बैठने वाले सभी लोगों को अब सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाना अनिवार्य होगा। वाहनों में सीट बेल्ट के इस्तेमाल को लेकर सरकार सख्त हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि वाहन में बैठे सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट अनिवार्य होगा। मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के बाद नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की।

एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, “साइरस मिस्त्री के निधन के बाद सरकार ने पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पीछे की सीट के लिए सीट बेल्ट जरूरी है। एक कार दुर्घटना में साइरस मिस्त्री की मौत के कारण, हमने निर्णय लिया है कि पीछे की सीटों के लिए भी वाहनों में सीटबेल्ट बीप सिस्टम होगा।”

अब तक आगे की सीटों पर सीटबेल्ट नहीं लगाने पर ही अलर्ट साउंड बजा करता है, लेकिन अगर अब कारों की पिछली सीटों पर बैठे यात्री भी सीटबेल्ट नहीं लगाएंगे तो अलर्ट साउंड बजने लगेगा, भले ही अगली दोनों सीटों के लोग सीटबेल्ट क्यों ना लगा रखी हो। इस नियम का उल्लंघन करने वालों को जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version