Home Bihar Patna: साफ दिखेगा पटना, दूर होगी दुर्गंध, खत्म हुआ सफाई कर्मियों का...

Patna: साफ दिखेगा पटना, दूर होगी दुर्गंध, खत्म हुआ सफाई कर्मियों का हड़ताल

मंगलवार, 6 सितंबर की देर शाम पटना नगर निगम (PMC) के ग्रुप डी कर्मचारियों की चल रही हड़ताल समाप्त हो गई। जब संघ के नेता चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। .

संघ के नेता चंद्र प्रकाश ने कहा कि, “PMC सफाई कर्मचारियों ने बुधवार, 7 सितंबर से अपने काम को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए वे अपने विचार पेश करने के लिए बुधवार को पटना उच्च न्यायालय (Patna High Court) में एक हलफनामा भी दाखिल करेंगे। जिसमें हम हड़ताल के आह्वान करने के लिए मजबूर किया। साथ ही अगले 10 दिनों में डिप्टी सीएम के साथ नई बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी।”

बता दें कि बीते मंगलवार को सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 10वें दिन में प्रवेश कर गई थी, जबकि पटना वासियों ने सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर से दुर्गंध आने की शिकायत की थी।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version