4 दिसंबर को प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दौरे पर जायेंगे। जहां वह 18000 करोड़ रुपए की लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। आपको बता दें कि इन परियोजनाओं के अनुसार दिल्ली से देहरादून के बीचे की दोनों ही जगहों के बीच की कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। जिससे दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोगों को ट्रेवल करने में मदद मिलेगी।
इन परियोजनाओं में सबसे महत्वपूर्ण है दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा (Eastern Peripheral Expressway Junction), जिसकी लागत लगभग 8300 करोड़ रुपये है। इस गलियारे के कारण जिन लोगों को Delhi से Dehradun जाने आने में 6 घंटे का समय लगता था अब उन्हीं लोगों को अब सिर्फ 2.5 घंटे का वक़्त लगेगा। आपको बता दें कि इस रास्ते में हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए 7 प्रमुख इंटरचेंज होंगे। जो एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव गलियारा, 12 किमी का होगा।
बता दें कि इस दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे में 500 मीटर के अंतराल पर वॉटर रेन हार्वेस्टिंग और 400 से अधिक वाटर रिचार्ज प्वाइंट्स (water recharge points) की व्यवस्था रहेगी। दिल्ली से देहरादून जाने वाले ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट प्रोजेक्ट, हलगोआ, सहारनपुर से भद्राबाद, हरिद्वार को जोड़ने वाली परियोजना का निर्माण 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से किया जाएगा। जिससे लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और लोग दिल्ली से हरिद्वार तक यात्रा काम समय में कर सकते हैं। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी और भी कई सारे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। जो लोगों को कई साडी सुविधा मुहैया करवाएगा।