Home Others डॉगी ने दिया पांच बच्चों को जन्म तो मालिक ने खुश होकर...

डॉगी ने दिया पांच बच्चों को जन्म तो मालिक ने खुश होकर किया…

Digest

हर घर में बच्चे के जन्म होने पर तो खुशी का माहौल होता है, लेकिन UP के चित्रकूट में कुछ ऐसा देखने को मिला कि हर कोई आश्चर्य से भर गया. जी हाँ, जानकारी के लिए बता दूँ जब एक डॉगी ने पांच बच्चों को जन्म दिया तो उसका मालिक खुशी से फूला नहीं समाया और उसने इस खुशी में एक प्रोग्राम का आयोजन भी कर डाला. इस बात की जानकारी उन्होंने एक कार्ड के जरिये लोगों तक भिजवाई.

ख़बरों के मुताबिक यूपी के चित्रकूट जिले में एक किसान परिवार के पास जूली नाम की डॉगी है. उसने हाल ही में पांच बच्चों को जन्म दिया था. डॉगी के पांच बच्चे होने पर उसका मालिक मुस्तफां खां इतना खुश हो गया कि उसने डॉगी के बच्चों की बरही मनाने का फैसला किया. इसके बाद उसने बेहद खुशी के साथ गांव में एक समारोह का आयोजन किया. इस फंक्शन के लिए उसने बकायदा कार्ड भी छपवाए. डॉगी के पांच बच्चों की बरही में शामिल होने के लिए पड़ोसी गांव संग्रामपुर से दौरी पीड़ा और खोही गांव से 3000 लोग पहुंचे थे. इस दौरान बैंड बाजा और घोड़ों को भी लाया गया था.

खोही गांव के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोजन की व्यवस्था भी की थी. इस अनोखे कार्यक्रम में हर कोई बेहद उत्साहित नजर आया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में कुत्तों के लिए काफी प्यार और सम्मान है. गांववालों ने बताया कि कहा जाता है कि एक बार उनके गांव में अकाल पड़ा था. तो एक कुत्ते ने ही श्रीकामत नाथ से प्रार्थना की थी जिससे अन्न की समस्या समाप्त हो गई थी. तभी से धर्मनगरी चित्रकूट के ग्राम खोही में ऐसा आयोजन किया जाता रहा है.

Exit mobile version