Home Culture तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे ने एयर पैकेज का...

तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे ने एयर पैकेज का किया ऐलान

तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने तिरुमाला तिरुपति (Tirupati) दर्शन के लिए एक विशेष टूर एयर पैकेज का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे की पर्यटन शाखा “तिरुमाला बालाजी दर्शनम” नामक एक रात, दो दिन के हवाई यात्रा पैकेज की पेशकश कर रही है।

यह हवाई यात्रा 5 फरवरी से शुरू होगी। इसमें प्रति व्यक्ति सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 12,905 रुपये होगी। वहीं, प्रति व्यक्ति डबल ऑक्यूपेंसी की कीमत 11,220 रुपये और प्रति व्यक्ति ट्रिपल ऑक्यूपेंसी की कीमत 11,125 रुपये होगी। इसमें बच्चों के लिए भी कीमत तय की गई है। एक बच्‍चे के साथ बेड ऑक्यूपेंसी (5 से 11 वर्ष) के लिए 10,310 रुपये खर्च होंगे। वहीं, बच्चे के साथ बिना बेड ऑक्यूपेंसी (5 से 11 साल और 2 से 4 साल) के लिए 10,065 रुपये खर्च करने होंगे। 2 वर्ष से कम शिशुओं के लिए लगभग रु 1500/- (एक तरफ) का सीधा भुगतान एयरपोर्ट काउंटर पर करना होगा।

हैदराबाद के पैकेज में तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला शामिल हैं। इस पैकेज में राउंड-ट्रिप हवाई टिकट, भोजन, स्थानान्तरण, मंदिर दर्शन, गाइड सेवाएं और बहुत कुछ शामिल हैं। इसकी उड़ान प्रस्थान की तारीख फरवरी 5, 12, 17, 19, 24 और 26 फरवरी है। इस यात्रा के तहत तीर्थयात्रियों के लिए अनिवार्य ड्रेस कोड भी जारी किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version