Home Others जेम्स वेब टेलीस्कोप ने किया कमाल! खींची हमारे सौर मंडल के बाहर...

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने किया कमाल! खींची हमारे सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली तस्वीर

नासा (NASA) के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्‍कोप (James Webb Space Telescope) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उसने पूरी दुनिया को अंतरिक्ष की अनदेखी तस्वीरें दिखाकर हैरान कर दिया है। दरअसल, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने एक्‍सोप्‍लैनेट (Exoplanet) की तस्‍वीरें कैप्चर की है। एक्‍सोप्‍लैनेट ऐसे ग्रह होते हैं जो सौर मंडल के बाहर सूरज या किसी अन्‍य तारों की परिक्रमा करते रहते हैं।

यह टेलीस्कोप सौर मंडल के बाहर किसी ग्रह की पहली इमेज को कैप्चर करने में सफल रहा है। ‘HIP 65426 b’ नामक एक्सोप्लैनेट एक गैसीय ग्रह है, इसकी कोई चट्टानी सतह नहीं है। यह एक्सोप्लैनेट, बृहस्पति के मास का लगभग 6 से 12 गुना है, और ये ऑब्जरवेशन इसे और भी कम करने में मदद कर सकते हैं। यह हमारी 4.5 अरब साल पुरानी पृथ्वी की तुलना में लगभग 15 से 20 मिलियन वर्ष पुराना है।

https://twitter.com/NASA/status/1565379747856748545

यह इमेज, जैसा कि चार अलग-अलग प्रकाश फिल्टर के माध्यम से देखा जाता है, दिखाता है कि कैसे वेब की शक्तिशाली इन्फ्रारेड हमारे सौर मंडल से परे दुनिया को आसानी से पकड़ सकती है, भविष्य के अवलोकनों के रास्ते को इंगित करती है जो एक्सोप्लैनेट के बारे में पहले से कहीं अधिक जानकारी प्रकट करेगी। यह इमेज इन्फ्रारेड लाइट के विभिन्न बैंडों में एक्सोप्लैनेट ‘HIP 65426 b’ दिखाती है। हर एक इंस्‍ट्रूमेंट के अंदर मास्‍क का एक सेट जिसे कोरोनाग्राफ कहा जाता है, लगाया गया है। यह एक्‍सोप्‍लैनेट के तारे की रोशनी को रोकता है, जिसे एक्‍सोप्‍लैनेट को देख पाना मुमकिन होता है।

पहली इमेज में वेब टेलीस्‍कोप के NIRCam का व्‍यू है। यह बैंगनी बार के साथ एक बैंगनी बिंदु दिखाता है। ये बिंदु या डॉट वेब टेलीस्‍कोप ने तैयार किए हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में भी NIRCam का व्‍यू है, लेकिन इस बार यह नीले रंग में है। तीसरी इमेज MIRI व्‍यू है, जो कि नारंगी रंग में है और इसमें कोई बार मौजूद नहीं है। चौथी तस्वीर में MIRI व्‍यू को लाल रंग में दिखाया गया है। पांचवीं इमेज बताती है कि यह एक्‍सोप्‍लैनेट ‘HIP 65426 b’ है। नासा के अनुसार, यह एक्सोप्लैनेट पृथ्वी से लगभग 355 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और इसे पहली बार 2017 में खोजा गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version