Home Bihar पटना के तारा मंडल में लगा सिल्क साड़ियों का खास कलेक्शंस

पटना के तारा मंडल में लगा सिल्क साड़ियों का खास कलेक्शंस

बिहार की राजधानी पटना के तारामंडल में हस्तशिल्पी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में खरीदारी को लेकर प्रतिदिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। प्रदर्शनी में दशहरा को लेकर लगाए गए खास कलेक्शंस लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्रदर्शनी में लगे 70 स्टालों पर भारत के 17 राज्यों की विशेष सिल्क साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस प्रदर्शनी में देश के कोने – कोने से आए बुनकरों द्वारा सिल्क की सभी वैराइटीज का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आए ग्राहकों ने बड़े ही उत्सुकता से बताया कि वो इस प्रदर्शनी में सिल्क के खास कलेक्शंस और कीमत से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि यहाँ उचित मूल्य पर बेहतर क्वालिटी के कपड़े मिल रहे हैं।

हस्तशिल्पी के प्रबंध निदेशक टी अभिनंद ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बुनकरों की कला को लोगों के सामने लाना है। प्रदर्शनी में कर्नाटक की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, भागलपुर की कॉटन सिल्क, उड़ीसा की लिलम सहित विभिन्न राज्यों के सिल्क कपड़े के विभिन्न वेराईटीज उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि दशहरा के साथ ही अन्य त्योहार आदि विविध कार्यक्रमों के अनुकूल प्रदर्शनी में साड़ियों के साथ हीं स्टोल्स, दुप्पटा, कुर्ता, शर्ट, ज्वेलरी सहित घरेलु सजावट के कई सामान उपलब्ध हैं।

हम ग्राहकों को सिल्क साड़ियों पर विशेष छूट दे रहे हैं । यह प्रदर्शनी सुबह 10:30 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला है जिसमें ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। यहाँ ऑनलाइन पेमेंट की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस प्रदर्शनी का समापन 4 सितंबर 2022 को होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version